शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि ईडी, आईटी, सीबीआई का दबाव सभी पर है, यह दबाव कमलनाथ पर भी है, लेकिन उनका चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कमलनाथ से चर्चा हुई है, नेतृत्व की भी उनसे चर्चा हो रही है। कमलनाथ जैसा व्यक्ति जिन्होंने शुरुआत कांग्रेस से की, जिन्हें हम इंदिरा का तीसरा सुपुत्र मानते थे। उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। वे कांग्रेस के एक स्तंभ रहे हैं। पार्टी में उन्हें कौन सा पद नहीं मिला। केंद्र में मंत्री बने, आईसीसी में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सभी पद मिले हैं।
दिग्गी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वह पार्टी छोड़ेंगे। ईडी, आईटी, सीबीआई का दबाव सभी पर है, कमलनाथ पर भी है। लेकिन उनका चरित्र दबाव में आने वाला नहीं रहा है। 15 दिन में आप लोग सिर्फ यही खबर चला रहे हैं, खंडन की बात है तो उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं किया है, इससे बड़ी बात क्या है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई। हालांकि कल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस खबर को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे की तरह हैं। कमलनाथ और गांधी परिवार के बीच अच्छी केमेस्ट्री है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक