शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अभी तक ताले लटके हुए हैं। एमपी कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के घरों से भीड़ गायब हो गई है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर सन्नाटा है। वे कार्यकर्ताओं तक से नहीं मिल रहे हैं।

एमपी कांग्रेस भवन में भी कोई नेता मौजूद नहीं है। दिल्ली में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से फोन पर संपर्क में जुटे हुए है। जीतू पटवारी पार्टी विधायकों के भी बीजेपी में जाने की संभावना पर नजर रख रहे है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिल्ली में मौजूद है।

बड़ी खबर: आज कमलनाथ-नकुलनाथ PM मोदी और अमित शाह से कर सकते है मुलाकात, समर्थक विधायक और नेता जाएंगे दिल्ली

जीतू पटवारी ने मीडिया से बनाई दूरी

वहीं कमलनाथ समर्थक विधायकों ने PCC चीफ से मिलने और बात करने से दूरी बना ली है। जीतू पटवारी ने कमलनाथ मामले में मीडिया से दूरी बनाई है और सवालों से बच रहे है। हालांकि एक दिन पहले पीसीसी चीफ जीतू ने कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की बातों से इनकार किया था।

‘राज्यसभा न भेजने से नाराज हुए कमलनाथ…’ कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, कहा- BJP के शिकंजे से डरे हैं, पहले सिंधिया भाजपा में गए और अब…

कांग्रेस आलाकमान अलर्ट

बताया जा रहा है कि कमलनाथ समर्थक विधायक और नेता दिल्ली पहुंच सकते हैं। ये सभी नेता कमलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं! वहीं कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस आलाकमान अलर्ट है। प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायकों के संपर्क में है। दोनों नेता वन टू वन विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।

दिल्ली पहुंचने के बाद सज्जन वर्मा ने किया पोस्ट

पूर्व मंत्री और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा- तेरे राम, मेरे राम, तुझमे भी राम, मुझ में भी राम जय श्री राम। आपको बता दें कि कल सज्जन वर्मा ने अपनी बायो बदली थी।

MP BREAKING: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, PCC चीफ जीतू पटवारी को सौंपा त्याग पत्र

कमलनाथ ने कांग्रेस से नहीं दिया इस्तीफा, पूर्व सीएम के पार्टी छोड़ने की खबरों का इस नेता ने किया खंडन

लक्ष्मण सिंह ने कही ये बात

दिग्विजय सिंह के भाई व कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि 2024 में “उत्तराधिकार”की राजनीति करना “न्यायपूर्ण “नहीं है। हम इसके परिणाम भी देख रहे हैं। ऐसा करने से कई राजनीतिक दल और उनके समर्पित कार्यकर्ता निराश होकर घर बैठने पर मजबूर हैं जो प्रजातत्र और उन दलों और कार्यकर्ताओं के लिए घातक है।

PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान: कमलनाथ के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H