शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की रीवा लोकसभा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने सरपंचों के भ्रष्टाचार की वकालत कर फिर विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनार्दन मिश्रा के बयान को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी का 15 लाख के साथ ‘अंतरंग’ संबंध है. पहले पीएम मोदी ने कहा कि अब उनके सांसद कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने पूछा कि इसमें आपका हिस्सा कितना है. 

जनार्दन मिश्रा ने क्या कहा था?

दरअसल, बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि मेरे पास जब लोग सरपंच की शिकायत लेकर आते है, तो मैं उन्हें सरपंच के भ्रष्टाचार की वजह बता देता हूं. सांसद ने कहा कि पहली बार सरपंच बनने में 7 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं. दूसरे पंचवर्षीय चुनाव लड़ने के लिए भी 7 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं. महगाई बढ़ी तो 2 लाख रुपए और खर्च करने पड़ेंगे. इसलिए 15 लाख रूपये तक का भ्रष्टाचार जायज है. इससे ऊपर भ्रष्टाचार करना गलत है. इसी बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार से बीजेपी का पुराना नाता है. 15 लाख से भाजपा और पीएम मोदी का ‘अंतरंग’ संबंध है. पहले पीएम मोदी फिर उनके सांसद 15 लाख तक के भ्रष्टाचार (Corruption) को जायज बता रहे हैं.

VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया भ्रष्टाचार का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

सीएम को मिलता है 20 प्रतिशत कमीशन- दिग्गी

वहीं पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव होने से सीएम शिवराज सिंह का वर्चस्व खत्म हो जाएगा, इसीलिए वो चुनाव नहीं होने दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत से सीएम शिवराज सिंह को 20 परसेंट कमीशन मिल रहा है, इसीलिए वो चुनाव टाल रहे हैं. उन्होंने इसमें पंचायत मंत्री की भी मिलीभगत का भी आरोप लगाया. वहीं दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ना समझ और बच्चा कह दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus