अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपालवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। आज से भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू (Direct flight service started from Bhopal to Goa) हो गई है। इस फ्लाइट सेवा की शुरुआत होने से अब गोवा का सफर आसान होगा। पहले यात्रियों को दूसरे शहर से फ्लाइट पकड़कर जाना पड़ता था।
सप्ताह में 3 दिन चलेगी फ्लाइट
भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन चलेगी। हालांकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे और दिनों में भी चलाने का फैसला लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट दोपहर 2.05 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही गोवा के मोपा एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी और11.40 बजे भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट पहुंचेगी।
वाटर कैनन सेल्यूट देकर किया स्वागत
फ्लाइट का संचालन 180 सीटर एयरबस के जरिए होगा। शुरू होने से पहले फ्लाइट को वाटर कैनन सेल्यूट दिया गया। गोवा की फ्लाइट शुरू होने से पर्यटक को बड़ा लाभ मिलेगा। भोपाल से गोवा जाने वाले यात्रियों को अब इंदौर या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पढ़ेगा।
MP में फिर देखने को मिलेगा बारिश और आंधी का दौर: आज से नया सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में वर्षा के आसार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक