शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। लड़की को लेकर स्कूल के दो गुटों में विवाद हुआ था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कोलार थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र को खोजकर मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने गुंडों को सिखाया सबकः जिस इलाके में मचाया था उत्पात, वहां पर निकाला जुलूस, कान पकड़कर करवाई उठक बैठक

दरअसल, 29 अक्टूबर को एक मारपीट का वीडियो सामने आया था। जिसमें लड़की को लेकर स्कूल के दो गुटों में विवाद हो गया था। एक गुट के छात्रों ने बाहर के दो लोगों को बुलाकर मारपीट करवाई थी। 12वीं के छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से लाठी और बेल्ट से पीटा और इसका वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

वीडियो सामने आने के बाद कोलार थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र को खोजा। पीड़ित छात्र ने आरोपियों के नाम रिचर्ड, लक्की मालवीय, संदीप और हर्षित बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

MP भीषण सड़क हादसे में 13 मौतः बैतूल में तवेरा और बस में टक्कर से 11 की मौत, दमोह में कार पलटने से दो पुलिस कर्मियों ने तोड़ा दम, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने जताया दुःख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus