हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। गुंडा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के बाद नए नए बदमाश सामने आ जाते हैं। इसी कड़ी में शहर पुलिस ने गुंडा बदमाशों को सबक सिखाने उनका जुलूस निकाला। दंड स्वरूप सबके सामने कान पकड़कर उठक बैठक करवा कर सजा दी।

Read More: एमपी में भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत: मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- जिनकी पीढ़ियों ने भारत को तोड़ा, वह भारत जोड़ने निकले हैं

बता दें कि बीती रात खासगी मोहल्ले में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। इतना ही नहीं घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी। बदमाशों के इस हरकतों से लोगों आर्थिक क्षति भी पहुंची है।

Read More: एमपी में लव जिहादः शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू बताकर की शादी, धर्म बदलने दबाव डालने और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस ने उत्पात मचाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर सबक सिखाने के लिए इलाके में जुलूस निकाला। जिस जगह हंगामा मचाया था उसी जगह ले जाकर माफी मांगवाई गई। इलाके में खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus