राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों सौगात दी है। सीएम ने हितग्राहियों को 300 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया। साथ ही 2,695 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 70,000 आवासों में गृह प्रवेश कराया। उन्होंने मंच से हितग्राहियों को प्रतीकस्‍वरूप उनके नए घर की चाभी भी सौंपी। इस दौरान लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया।

राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, महापौर मालती राय समेत अनेक गणमान्‍य नागरिक और आवास योजना के हितग्राही उपस्‍थित मौजूद रहे। वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हितग्राही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

MP में बीजेपी के 40 विधायकों की स्थिति बेहद खराब: अमित शाह के सर्वे में हुआ खुलासा, अब दोबारा होगा क्रॉस सर्वे, स्थिति ठीक नहीं आई तो कट सकता है टिकट

सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना इसलिए है, ताकि हर गरीब का पक्का मकान का सपना पूरा हो सके। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। सबको रोटी मिले, इसलिए पीएम मोदी गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो नि:शुल्क राशन (Free Ration) देने का काम कर रहे हैं।

CM बोले- कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता मेरी भगवान है। कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। 35 हजार पट्टे तैयार है। जो जहां लंबे समय से रहता है उसे वहीं अधिकार मिलेगा। भूमाफियाओं से जो जमीन छुड़ाई उसे गरीबों को घर देंगे।

कांग्रेस नेता भूरिया के बिगड़े बोल: PM मोदी की पत्नी को लेकर की अभ्रद टिप्पणी, वीडियो वायरल

नगरीय प्रशासन मंत्री ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना

इसके पहले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंटाधार के कारण प्रदेश में स्थिति खराब थी। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता था। आज हमारी सरकार में गरीबों को घर और योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus