अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉक्टरों (Doctors) की कमी से जूझ रहे अस्पतालों (Hospitals) के लिए गुड न्यूज (Good news) है। प्रदेश के अस्पतालों में नए जूनियर डॉक्टर (Junior doctors) मिले है। प्रदेश के जिला अस्पतालों (District hospital) में ये जूनियर डॉक्टर अपनी सेवाएं (Duty) देंगे। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जिला अस्पतालों में 320 पीजी स्टूडेंट्स (PG Students) की पदस्थापना (posting) गई है।

जिला अस्पतालों में मेडिकल के पीजी स्टूडेंट्स को जिला अस्पतालों में ड्यूटी करना होगी। एमएस (MS) और एमडी (MD) करने वाले तीसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों को जिला अस्पतालों में पदस्थ किया गया है। जिला अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने डिस्ट्रिक्ट रेसीडेंसी प्रोग्राम शुरू किया है। कोविड के मद्देनजर साल 2021 में जिला रेसीडेंसी कार्यक्रम को पीजी छात्रों के लिए अनिवार्य किया गया था। पहले बैच में एनेस्थेसिया के 33, कम्युनिटी मेडिसिन के 15, ईएनटी के 15, जनरल मेडिसिन के 37, जनरल सर्जरी के 35, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 39, नेत्र रोग के 15, अस्थि रोग के 28 और 15 शिशु रोग विशेषज्ञ एवं 21 पैथालॉजिस्ट, 20 रेडियो डॉयग्नोसिस सहित रेसपिरेटरी मेडिसिन के 10 विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus