शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक डंपर ने तीन कारों (CAR) को टक्कर मारी। डंपर चालक एक के बाद एक कारों को टक्कर मारते चला गया। जिससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं लोगों ने डंपर ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

यह पूरी घटना कमला नगर थाना क्षेत्र की है। भदभदा पुलिस पर तेज रफ्तार डंपर ने जमकर तांडव मचाया। डंपर ने पहले वेन्यू कार को टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान आई ट्वेंटी कार सामने आई, उसे भी टक्कर मार दी। वहीं आई-ट्वेंटी के आगे खड़ी एक लग्ज़री कार को भी नहीं छोड़ा।

ये भी पढ़ें: मछली परिवार और उसके सहयोगियों की आपराधिक कुंडली: 14 लोगों पर 60 से ज्यादा मुकदमे, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप, आज सीमांकन को लेकर होगी बड़ी कार्रवाई

डंपर की टक्कर से वेन्यू कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के पीछे के दोनों गेट डेमेज हो गई। गनीमत रही कार में सवार चार सदस्यीय परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं लोगों ने डंपर चाल को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह डंपर बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H