शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीते दिनों से एमपी के दौरे पर हूं। बीजेपी एमपी में अपनी विकास यात्रा के कीर्तिमान के कारण फिर जीत हासिल करेगी। प्रदेश में बदलाव हुआ है। किसान से लेकर गरीब और उद्योग से लेकर महिला शक्ति सभी आगे बढ़ रहे हैं। मैं छत्तीसगढ़ में था वहां आश्चर्यजनक चुनावी परिणाम होंगे। हम राजस्थान भी जीतेंगे।

एमपी में अजीब अजीब शब्द

कांग्रेस 20 साल से सत्ता से बाहर अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है। एमपी में बड़े अजीब अजीब शब्द सुनने मिल रहे हैं। जय वीरू, कपड़ा फाड़, मोटी चमड़ी बहुत सारे मामले हैं ऐसे। खेल उन्होंने शुरू किया, खत्म हम करेंगे। ये कांग्रेस पार्टी है प्रदेश में इसलिए राहुल की दुकान बंद हुई।

इंडी गठबंधन का नाटक क्यों

रविशंकर बोले- नितेश कुमार ने कहा है कि इंडी गठबंधन में समस्या है। कमलनाथ कहते हैं कि एमपी में सिर्फ दो पार्टी के बीच चुनाव है, फिर इंडी गठबंधन का नाटक क्यों। राहुल और कमलनाथ 6 माह से एमपी में नाटक कर रहे हैं। एमपी में चुनावी हिंदू बहुत घूम रहे हैं, आरती कर रहा है, पूजन कर रहा है, व्यंग्य कर रहा है। मेरा कहना है कि टिप्पणी ऐसी न करें। राम मंदिर से क्या समस्या है। हमने कभी नहीं कहा राम हमारे हैं। राम पूरे विश्व के हैं। कभी राहुल, प्रियंका अयोध्या गए क्या, क्या वहां माथा टेका। कांग्रेस की मानसिकता की परेशानी है।

Read more- MP में दलबदल का खेल जारीः बीजेपी को अलविदा कहने वाले नेता को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश महामंत्री

तीन तलाक मामले में सोनिया खामोश क्यों

एमपी में हमास के मामले में जबरन हवा बनाई जा रही है। एमपी में हमास कहां से आ गया। सोनिया तीन तलाक के मामले में क्यों खामोश रही। सनातन के अपमान पर खामोश। बाबरी मस्जिद को दोबारा बनवाने के मामले सामने आया। केंद्र में कमलनाथ मंत्री थे, तब खामोश क्यों थे। चुनावी हिंदू होना ठीक नहीं। एमपी आस्था, संस्कार का प्रदेश है, एमपी का सम्मान है।छिदवाड़ा में कमलनाथ बहुत कठनाई में हैं, वहा हार जाएं तो आश्चर्य मत कीजिए।

Read more- PM मोदी के MP दौरे पर कमलनाथ का तंज: कहा- पूरे प्रदेश का दौरा कर जनता का सामना करें, निर्दलीय और रूठों को मनाने किया जा रहा प्रयास

कांग्रेस की मानसिकता ही खतरे की

राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं, उन्हें चिट पकड़ा देते हैं, राफेल जैसे कई मुद्दे हैं, कई बार माफी मांगनी पड़ी क्योंकि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते।हमने सनातन का मुद्दा नहीं उठाया, कांग्रेस ने उठाया है। अब कांग्रेस लूज बॉल करेंगी तो हम तो छक्का मरेंगे। हनुमान भक्त बताते है कमलनाथ, एक बार अयोध्या में राम के दर्शन करने में क्या दिक्कत है। यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो सनातन पर खतरा होगा के सवाल पर रविशंकर ने कहा कि- सनातन चुनाव के कारण नहीं, मानसिकता के कारण खतरे में है। कर्नाटक में क्या बोला गया। कांग्रेस की मानसिकता ही खतरे की है।

Read more- I.N.D.I.A. गठबंधन बनने से पहले ही बिखराः CM शिवराज बोले- आज नीतीश कुमार ने भी कहा कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती, बिखरी कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus