शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल यानी 2024 में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। इसकी वजह ये है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली की दरों में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी ने 3.86% दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 22 जनवरी तक सुझाव आपत्तियां मांगी है। इसमें 29 से 31 जनवरी तक सुनवाई होगी। अगर ऐसा होता है तो टैरिफ में 151 से 300 यूनिट का स्लैब खत्म हो जाएगा। बता दें कि 151 से 300 यूनिट तक खपत पर 5.23 रुपए प्रति यूनिट वसूली होती है। वहीं 300 यूनिट के बाद 6.61 रुपए प्रति यूनिट की वसूली होती है। नए प्रस्ताव के तहत 151 यूनिट ही उच्चतम स्लैब होगा।
कैसे बैठ रहा बिजली बिल का गणित
बात अगर बिजली बिल की बढ़ोतरी की की जाए तो अगर बिजली की दरें 3% बढ़ी तो 300 यूनिट खपत के मासिक बिल में 70 रुपये और 5% बढ़ने पर 113 रुपये देने होंगे। वहीं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में बिजली दरों में तीन से पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर दी है। अब इस पर अगले कुछ दिनों में सुनवाई होने की संभावना है। मतलब साफ़ है कि प्रदेश में नए साल से बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका लगने वाला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक