शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फैक्ट्री में जमकर हंगामा हुआ। जहां दिवाली पर बोनस न मिलने पर कर्मचारियों ने फैक्ट्री के सामने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कंपनी के गार्ड ने महिलाओं से धक्का मुक्की की। जिससे एक महिला के पैर में हल्की चोट आई है।

यह पूरा मामला औद्योगिक क्षेत्र अचारपुर का है। जानकारी के मुताबिक, गोकुलदास गारमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दिवाली का बोनस नहीं दिए जाने पर हंगामा कर दिया। कंपनी ने फैक्ट्री का एक वर्ष पूरा होने पर बोनस देने का आश्वासन दिया था। जब बोनस नहीं मिला तो कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: हिंगोट युद्ध को लेकर तैयारी पूरी: कल दो दलों के योद्धा होंगे आमने-सामने, अग्निबाणों से करेंगे वार, जानें क्या है इस सदियों पुरानी परंपरा की मान्यता

सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कर्मचारियों ने फैक्ट्री में काम बंद कर दिया। इस दौरान फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं के साथ धक्कामुक्की की। जिससे एक महिला के पैर में मोच आ गई। हंगामे की खबर मिलते ही ईटखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश देने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मुक्तिधाम में अनोखी Diwali… जलती चिताओं के पास दिवाली मनाते हैं लोग, सालों से चली आ रही परंपरा

दिवाली भारत का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्‍योहार में से एक है। धनतेरस से लेकर 6 दिन चलने वाला यह पर्व खुशी, एकजुटता और उत्‍सव की भावना से भरा होता है, लेकिन इसे मनाने के लिए बजट भी होना जरूरी है। ऐसे में फैक्ट्री के कर्मचारियों को बोनस नहीं देने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा शुरू कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m