अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया है। रात करीब 3 बजे तक आग बुझाने का काम जारी था। सतपुड़ा भवन के कुछ हिस्से में अभी भी आग की धधक है। कई जगहों से धुआं निकल रहा है। हल्की आग की आशंका होने का करण टीम लगातार मौके पर मौजूद है। अभी भी धुआं छंटने और आंशिक धधक को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सारी खिड़कियों को तोड़कर धुआं निकालने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, कल दोपहर करीब 4 बजे संचनालय सतपुड़ा भवन के तृतीय तल में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में संभवत एसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कुछ ही देर में सतपुड़ा भवन में संचालित स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम तल तक पहुंच गई। विभाग में मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जिस कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई।

सतपुड़ा भवन में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप: CM शिवराज ने PM मोदी और गृह मंत्री को दी घटना की जानकारी, हरसंभव मदद का मिला आश्वासन

आग के फैलाव से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की स्थापना शाखा, नर्सिंग शाखा, शिकायत शाखा, लेखा शाखा, आयोग शाखा और विधानसभा प्रश्न को नुकसान पहुंचा है। अस्पताल प्रशासन शाखा जो सतपुड़ा के द्वितीय तल पर संचालित है, अग्नि दुर्घटना से अप्रभावित रहा। दवाओं, अस्पताल के लिये उपकरण, फर्नीचर खरीदी संबंधी फाइल दूसरे तल पर होने से आग से प्रभावित नहीं हुई है। फिलहाल आग से हुए वास्तविक नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।

आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम, कई पुलिसकर्मी, CISF की 12 सदस्यों की टीम, एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड, कलेक्टर भी रातभर मौजूद रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आग की लपटों पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है। फिलहाल अगर किसी भी जगह कोई आग सुलग रही है, तो उस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जनहानि बिलकुल भी नहीं हुई है।

Bhopal: सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइल जलकर खाक, कांग्रेस ने जताई साजिश की आशंका

इधर जांच कमेटी के सदस्य ACS होम राजेश राजौरा सतपुड़ा भवन पहुंचे। तीसरे फ्लोर पर पहुंचकर जायजा लिया। जांच के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। ACS होम राजेश राजौरा ने कहा कि छठी मंजिल पर अभी भी धुआं निकल रहा है। उसके शांत होने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही धुआं निकलना शांत होगा, उसके बाद जांच शुरू की जाएगी। वहीं आग लगने के कारणों पर कहा कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus