शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक बार फिर कीर्तिमान रचा है। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कांटेस्ट-2022 में प्रदेश की पांच स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं। प्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। वहीं इंदौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम स्थान पर है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय ने ये अवार्ड घोषित किए हैं।
प्रोजेक्ट अवार्डों में स्मार्ट सिटी इंदौर को पांच, जबलपुर को दो, भोपाल, ग्वालियर और सागर को एक- एक अवार्ड मिला है। इंदौर को स्वच्छता थीम में गोबरधन बायो सीएनजी प्लांट, शहरी पर्यावरण थीम में एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट और अहिल्या वन विथ वर्टिकल गार्डन और जल थीम में सरस्वती और कान्ह लाइफ लाइन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं झीलों, कुओं और बावड़ियों के कायाकल्प के लिए प्रथम स्थान मिला है। वहीं बिल्ट इन्वायरमेंट थीम में रिवर फ्रंट डेव्हलपमेंट के लिए इंदौर को द्वितीय स्थान मिला है।
भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इकोनामी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिए प्रथम एवं इंदौर को वेल्यू केप्चर फायनेंसिंग के लिए द्वितीय स्थान मिला है। गवर्नेंस थीम में जबलपुर को इम्प्लीमेंटेशन ऑफ 311 एप्लीकेशन के लिए तृतीय स्थान मिला है। आइसीसीसी बिजनेस मॉडल थीम में ग्वालियर को इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए तृतीय स्थान और मोबेलिटी थीम पर सागर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम इम्प्रूविंग रोड सेफ्टी के लिए तृतीय स्थान मिला है। इनोवेशन अवार्ड श्रेणी में कोविड इनोवेटिव थीम पर इंदौर को कोविड-19 रिस्पांसेस-मल्टीपल इनिशिएटिव्स के लिए द्वितीय स्थान मिला है।
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश निरंतर कीर्तिमान रच रहा है। इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में एमपी को बेस्ट स्टेट का अवॉर्ड मिला है। नेशनल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में इंदौर नंबर वन, प्रोजेक्ट कैटेगरी में भी प्रदेश को 10 अवॉर्ड मिले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक