शब्बीर अहमद, भोपाल। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Vidhan Sabha Election 2023) की तैयारियां शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए EVM, VVPT मशीनों की आज एफएलसी वर्कशॉप होगी। जिसमें 31 जिलों के कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप 20 मई को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में होगी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 6 संभाग के 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: सीएम शिवराज आज विधायकों से करेंगे चर्चा, कर्नाटक दौरे पर कमलनाथ, नगर निगम परिषद की बैठक, भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रदर्शन, 6 घंटे बंद रहेगी बिजली

इस वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल सुमंता रॉय और ईवीएम नोडल पंजाब विपुल उज्जवल शामिल होंगे।

31 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल

वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। इसमें भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हैं।

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक: रूठों को मनाने वरिष्ठ नेताओं ने दी राय, नए सिरे से तैयार की जाएगी रणनीति, सत्यनारायण जटिया ने दीपक जोशी को बताया हवा का झोंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus