भोपाल। मध्य प्रदेश में नीलगाय और ब्लैक बक किसानों के लिए मुसीबत बन गए है। वन विभाग इस समस्या से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेगा। इन्हें पकड़कर गांधीनगर अभ्यारण में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए विभाग का सरकारी खर्च 3 करोड़ रुपए का होगा। हेलीकॉप्टर की मदद से वन्य प्राणियों को पकड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका से विशेष टीम आएगी। जो वन विभाग को वन्य प्राणियों को पकड़ने की ट्रेनिंग देगी।

प्रदेश में नीलगाय और ब्लैक बक की धरपकड़ के लिए वन विभाग हेलीकॉप्टर किराए पर लेने जा रहा है। किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यह प्लान बनाया गया है। शाजापुर जिले में 400 ब्लैक बक और 100 से अधिक नीलगाय को पकड़ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी। इसके लिए वन विभाग दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट की मदद लेगी। हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें खदेड़कर बोमा में कैप्चर किया जाएगा और बाद में इन्हें जंगलों में छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: World Tourism Day 2024: विश्व पर्यटन दिवस पर निशुल्क रहेगा संग्रहालय-स्मारक, फ्री में घूम सकेंगे देशी-विदेशी पर्यटक

आपको बता दें मध्य प्रदेश के 35 जिलों में बहुत मात्रा में नीलगाय और ब्लैक बक है। जो फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। वन विभाग ने किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यह प्लान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: दुर्गा उत्सव में पंडाल और झांकी में बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य: आदेश के उल्लंघन पर होगी FIR, अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट कर चुके सर्वे

वन विभाग नीलगाय और ब्लैक बक को पकड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट की मदद लेगा। दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट शाजापुर सहित आसपास के क्षेत्रों का सर्वे कर चुके हैं। बारिश के बाद यह टीम दोबारा आएगी और दोनों वन्य प्राणियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m