अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शब्दों का वार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच से मंत्री को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मंत्री को धौंस दे रहा हूं कि अगर वो सुधरे नहीं तो कांग्रेस की सरकार आने पर छोड़ेंगे नहीं। इस पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे किस बात के लिए धमकी दी है। मैं और मेरी जनता अच्छी तरह से जानती है। अगर मैं बदले की कार्रवाई करता तो आधी से ज्यादा कांग्रेस खाली हो गई होती। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक भैया उनके बड़ा वाला वो कर्मचारियों को धमकाता है, ये मंत्रियों को धमकाते हैं, नेताओं को धमकाते हैं।
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) गुना (Guna) के बमोरी (Bamori) में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज इस मंच से धौंस दे रहा हूं मंत्री को कि अगर वो सुधरे नहीं तो कांग्रेस की सरकार आने पर छोड़ेंगे नहीं। अधिकारी कर्मचारी निर्दोष लोगों को पकड़ेगा, मेरा से बुरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हुकूमत जनता की है, दलालों और लुटेरों की नहीं है।
दिग्गी के बयान पर भड़के पंचायत मंत्री
दिग्विजय सिंह की धमकी पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) भड़क उठे। उन्होंने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे किस बात के लिए धमकी दी है। मैं और मेरी बमोरी की जनता अच्छी तरह से जानती है कि मैं सिर्फ अच्छा करना जानता हूं, किसी का भी बुरा करना नहीं जानता, अगर मैं बदले की कार्रवाई करता तो बमोरी में आधी से ज्यादा कांग्रेस खाली हो गई होती। महेंद्र सिसोदिया ने कहा कि मैं जीवन में अगर डरा हूं तो सिर्फ ईश्वर से डरा हूं। पहले दिग्विजय सिंह राघौगढ़ के हालात ठीक करें फिर कोई बात करें।
गृहमंत्री ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए और क्या करेंगे, जनता का रिस्पांस नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक भैया उनके बड़ा वाला वो कर्मचारियों को धमकाता है, ये मंत्रियों को धमकाते हैं नेताओं को धमकाते हैं। इसको अगर कोई अड़ी बाज़ी कह देगा तो बुरा मान जाएंगे। 20 साल से हार रहे हैं, कोई पहली बार है 20 साल से जनता का वोट भारतीय जनता पार्टी के पास है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक