राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल शुरू हो गया है। इलेक्शन से पहले कुछ नेता पार्टी बदल रहे है तो कुछ पुराने नेताओं को अपनी पार्टी की याद आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर घर वापसी करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजदूगी में सदस्यता ग्रहण करेंगे। रामदयाल दतिया की सेवड़ा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

BSP की पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ: कमलनाथ के नेतृत्व पर शीला त्यागी ने जताया भरोसा, PCC चीफ की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

बता दें कि जुलाई 2020 में रामदयाल ने बीजेपी से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजे इस्तीफे में उन्होंने संगठन पर अनदेखी, उपेक्षा का आरोप लगाया था। पार्टी में तानाशाही हो गई है। रामदयाल प्रभाकर सेवड़ा सीट से 1993 और 2003 में दो बार विधायक रह चुके हैं।

CM के सख्त तेवर: MP में अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर पैनी नजर, शिवराज बोले- कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं, गृहमंत्री ने कहा- माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus