सुधीर दंडोतिया, भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) 2 जून से बुंदेलखंड (Bundelkhand) क्षेत्र में कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूंकेंगे। वे इसकी शुरुआत सागर जिले से करेंगे और 3 दिन तक जिले में रहेंगे। इस दौरान वे कांग्रेसजनों, आम नागरिकों और मीडिया से संवाद करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस की विजय पताका लहराने और उनके अनुभवों का चुनावी लाभ उठाने के लिए उन्हें बुंदेलखंड क्षेत्र की कमान सौंपी है। जिसकी शुरुआत 02 जून को बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार बीना से करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सागर आने के पहले 2 जून को सुबह 08 बजे भोपाल से रवाना होकर 11 बजे बीना पहुंचेंगे। जहां आकर सबसे पहले कांग्रेस की परिवर्तन रैली को नेतृत्व प्रदान कर जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 02 बजे से बीना विधानसभा क्षेत्र के जिला, ब्लॉक, मंडलम और सेक्टर कमेटियों, समस्त मोर्चा संगठनों, विभाग, प्रकोष्ठ, समितियों, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, आम जनता से संवाद स्थापित कर संगठनात्मक, चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।। शाम 4 बजे क्षेत्रीय मीडिया से मुलाकात और चर्चा करने के बाद शाम 5 बजे से वरिष्ठ कांग्रेसजनो से चर्चा करेंगे। शाम 7 बजे सागर के लिए रवाना होंगे।

MP Politics: जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट पर पिछले 46 साल से ‘एल फैक्टर’, क्या 2023 चुनाव में भी दिखेगा असर ? जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

अरुण यादव 3 जून को संभागीय मुख्यालय सागर में सबसे पहले सुबह 10 बजे क्षेत्रीय मीडिया से मुलाकात और चर्चा करेंगे। इसके बाद वे सुबह 11 बजे से राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मीनारायण वाटिका में सागर विधानसभा क्षेत्र के जिला, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर कमेटियों, समस्त मोर्चा संगठनों, विभाग, प्रकोष्ठ, समितियों, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और आम जनता से चर्चा करेंगे। दोपहर 01 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों से सामूहिक और वन टू वन चर्चा करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे। वे रात्रि विश्राम सागर में करने के बाद 04 जून को सुबह 10 बजे रहली के लिए रवाना होंगे।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष 4 जून को सुबह 10 बजे सागर से रवाना होकर 11 बजे रहली पहुचेंगे। जहां वे पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के बाद विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं से सामूहिक और अलग-अलग मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे रहली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

MP चुनाव में एक और सियासी दल की एंट्री ! तेलंगाना के सीएम केसीआर ने प्रदेश के पूर्व बीजेपी सांसद-विधायक समेत कई नेताओं को पार्टी में किया शामिल

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चाक-चौबंद करने और चुनावी रणनीति को लेकर सागर जिले में पहुंच रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला ग्रामीण कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार और जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने आयोजन के संबंध में अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभी कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपेक्षा व्यक्त की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज: एमपी में न कांग्रेस की सरकार आ रही न कमलनाथ सीएम बनने वाले, नेता प्रतिपक्ष ने सार्वजनिक रूप से किया स्पष्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus