शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल  (Capital Bhopal) में एक 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मासूम फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलने का आदि था. सूर्यांश ने घर की तीसरी मंजिल पर बॉक्सिंग टेरिस में फांसी लगा ली. बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. मृतक सूर्यांश पांचवी क्लास का छात्र था. वहीं इस घटना के बाद सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने ऑनलाइन गेम (Online Game ) को लेकर एक्ट (Act ) बनाएगी.

MP में कोरोना हुआ जानलेवाः पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की हुई मौत, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी संक्रमित, प्रदेश में पिछले 11 दिनों में 18 साल तक के 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए

मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है. मृतक सूर्यांश पांचवी क्लास में पढ़ता था. उसके माता-पिता ने पुलिस को बताया कि सूर्यांश मोबाइल में फ्री फायर गेम (Free Fire Game) खेलने का शौकीन था. उसे गेम खेलने का इस कदर जुनून सवार था कि उसने गेम फाइटर की ड्रेस भी खुद ही ऑनलाइन मंगाई थी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

ACP सचिन अतुलकर ने कई अहम खुलासे किए हैंं उन्होने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चा गेम खेलने का आदि था. लंबे समय से गेम खेल रहा था. पेरेंट ने कई बार समझाया भी और गेम डिलीट किया था. उन्होंने कहा कि बच्चा क्यूरियस था उसका पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था.

फ्री फायर गेम को लेकर सरकार सख्त

वहीं इस घटना के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सख्त हो गई है. ऑनलाइन गेम को लेकर सरकार एक एक्ट बनाने जा रही है. इसे लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि फ्री फायर गेम जैसे ऑनलाइन गेम पर अब शिकंजा कसा जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा ऑनलाइन गेम को लेकर हम एक्ट बनाने जा रहे हैं. इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. जल्द सरकार एक्ट बनाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus