शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) संक्रमण अब जानलेवा साबित होने लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें से जबलपुर और ग्वालियर समेत सागर में एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि ये संख्या बढ़ सकती है। अंदरूनी खबर है कि जबलपुर में तीन और ग्वालियर में दो लोगों की मौत हुई है। लेकिन ऑफिशियल रुप से जबलपुर में सिर्फ एक और ग्वालियर में एक की मौत की बात कही गई है। प्रदेश में पिछले 11 दिनों मिले पॉजिटिव मरीज में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल है। एमपी में पिछले 11 दिनों में जन्म से लेकर 18 साल तक के करीब 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है। भोपाल के दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा  कोरोना पॉजिटिव ( Congress MLA PC Sharma corona infected) हो गए हैं। शर्मा बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इससे कोरोना विस्फोट होने का अंदशा बन गया है। 

इसे भी पढ़ेः पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरः MP में फिर से अपडेट होगी मतदाता सूची, 1 जनवरी 2022 के आधार पर तैयार होगी सूची, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

वहीं एमपी में बुधवार को कोरोना महाविस्फोट हुआ है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 31 कोरोना मरीज मिले है। प्रदेश में करीब 8 महीने बाद 4 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 17,659 पहुंच गई है। बुधवार को मिले कुल मरीजों से 2802 लोग कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 782 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। 

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज आज दिल्ली दौर पर, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल, 5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर बनेगी रणनीति

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। इन चारों शहरों में पिछले 24 घंटे में कुल मिलकार 2828 कोरोना मरीज मिले हैं। भोपाल में बुधवार को पॉजिटिव आए 863 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें 47 बच्चे भी शामिल है। वहीं इंदौर में बुधवार को 1104 नए केस सामने आए। जबकि ग्वालियर में 584 और जबलपुर में 277 मरीज मिले। ग्वालियर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई।

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल रेल मंडल के 11 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा शुरू, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा

पिछले 11 दिन में इंदौर में 599 बच्चे संक्रमित 

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार और स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है। संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। बावजूद इसके संक्रमण का आंकड़ा तेजी से फैल रहा है। इन सबके बीच एक आंकड़े सामने आए जो अभिभावकों के लिए काफी डरावने हैं। प्रदेश में पिछले 11 दिनों जो पॉजिटिव मरीज मिले है, इसमें में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार जन्म से लेकर 18 साल तक के करीब 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए हैं। इनमें अधिकतर बच्चे पॉजिटिव इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर मे हुए हैं। विशेषज्ञियों के माने तो बच्चे संक्रमित पैरेंट्स के कारण हो रहे हैं। अभिभावकों को ऐसे समय काफी सावधानी बर्तना चाहिए।

कहां कितने बच्चे संक्रमित

इंदौर                                599

भोपाल                              274

ग्वालियर                           171

जबलपुर                            99

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus