शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चीतों की शिफ्टिंग का फ्यूचर प्लान तैयार कर लिया गया है। प्रदेश के सागर जिले की रहली तहसील स्थित नौरादेही वन्य-जीव अभयारण्य को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्य-जीव संस्थान द्वारा अपने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद भविष्य में चीतों के लिये उपयुक्त क्षेत्र माना है। 

MP Morning News: सीधी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, कमलनाथ की आज नीमच में जनसभा, कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन एमपी में डालेंगे डेरा

इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिख कर अवगत कराया है। 23 जून 2023 को PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर नौरादेही अभयारण्य को चीता पुनर्स्थापना के लिये चयनित किये जाने का अनुरोध किया था। इस पर मंत्री यादव ने बताया है कि, भविष्य में चीता एक्शन प्लान के तहत चीता का प्रमोचन भविष्य में नौरादेही वन्य-जीव अभयारण्य में किया जा सकता है। वहीं पत्र के बाद केन्द्रीय एजेंसियों ने नौरादेही अभयारण्य का अध्ययन कर शिफ्टिंग की सहमति दी है। 

CHITA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus