शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल एम्स में अब कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का इलाज किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लिया है।
दरअसल, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को भोपाल एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मंत्री ने गैस पीड़ितों के कैंसर से ग्रसित होने के बाद एम्स में भी इलाज कराने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद भोपाल के निजी अस्पतालों के साथ अब एम्स में भी कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का इलाज किया जाएगा।
मध्य प्रदेश हज कमेटी का गठन: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत कई पार्षदों को समिति में मिली जगह
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गैस पीड़ितों में बड़े स्तर पर कैंसर की शिकायतें मिल रही है। गैस पीड़ितों का इलाज प्रदेश सरकार सुचारू रूप से कर रही है। भोपाल के निजी अस्पतालों में भी इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज एम्स के अधिकारी के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ितों का इलाज अब एम्स में भी किया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री के साथ हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह, एम्स सुपरिटेंडेंट मनीषा श्रीवास्तव, गैस राहत विभाग के प्रमुख सचिव करलिन खेन्गवार देशमुख और गैस राहत संचालक बसंत कुर्रे मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें