राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग के बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रही है. अब एससी-एसटी वर्ग की तर्ज पर सरकार सामान्य वर्ग के बच्चों को भी हॉस्टल की सुविधा देगी. मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग के बच्चों को सरकारी हॉस्टल मिलेंगे.  बता दें कि अभी तक सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के छात्र-छात्राओं को ही हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराती थी.

Road Accident: ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 यात्री घायल, 8 जिला अस्पताल रेफर

एससी-एसटी वर्ग की तर्ज पर पढ़ाई के लिए जिला मुख्यालयों पर सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से खाली पड़े सरकारी भवनों की जानकारी मांगी है. आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे ने बताया कि सभी कलेक्टर्स से जानकारी मांगी गई है. जल्द ही सामान्य वर्ग निर्धन परिवार के बच्चों को हॉस्टल की सुविधा मिलेगी. इस योजना की सुविधा मिलने के बाद पात्र बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी.

उत्तराखंड में MP के सीएम शिवराज का धुआंधार प्रचारः कांग्रेस पर बोला हमला, गांधी परिवार को बताया कांग्रेस के चारों धाम

छात्रों को मिलेगा लाभ

सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के  अध्यक्ष शिव चौबे ने बताया कि अभी तक सामान्य वर्ग के जो छात्र-छात्रा रहवास की समस्या के चलते जिला मुख्यालय पर आकर नहीं पढ़ पाते थे, अब उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पढ़ाई में रहवास की समस्या नहीं आएगी. आवासीय सुविधा मिलने के बाद पात्र बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी. किराये के भवन में नहीं रहना पड़ेगा. इससे गरीब छात्रों को अधिक लाभ मिलेगा.

अब यादों में लता मंगेशकरः इंदौर के फैन ने सहेजे उनके गीतों के ग्रामोफोन रिकॉर्ड, लता जी ने पत्र लिखकर जताया था आभार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus