शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (Nurses Registration Council) ने जीएनएम (General Nursing and Midwifery) के फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जीएनएम की फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षा 18 मई से 24 मई 2023 तक आयोजित करवाई थी। आदेश में MPNRC ने कहा है कि जीएनएम पाठ्यक्रम प्रथम और द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के परिणाम आगामी आदेश तक स्थगित किए जाते हैं।
इससे पहले 19 मई को जारी आदेश में नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने कहा था कि ग्वालियर हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित नर्सिंग संस्थाओं की जांच की जा रही है, नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा जीएनएम कोर्स के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 18 मई से प्रारंभ की गई है। वर्तमान परीक्षा में शामिल होने वाली नर्सिंग संस्थाओं की यदि न्यायालय/सीबीआई/ विभाग द्वारा जांच कार्रवाई के बाद मान्यता समाप्त की जाती है तो उन संस्थाओं के स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम न्यायालय/विभाग के आदेश के अधीन रहेगा।
अब अपने ही आदेश को नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने बदल दिया है। अब जीएनएम की फर्स्ट और सेकेंड ईयर के रिजल्ट पर अगले आदेश तक रोक लगाई है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच चल रही है। लाखों बच्चों के भविष्य बीच मझधार में फंसे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक