भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा (State Forest Service) के 74 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 19 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 22 फरवरी तक आवेदन कर करते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है. आवेदक mppsc.mp.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

एसएसई में 60 पदों पर और एसएफएस में 14 पदों पर भर्ती होगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य/अन्य: 500
मध्य प्रदेश रेलवे श्रेणी: 250
पोर्टल शुल्क: 40
संशोधन शुल्क: 50
बता दें कि आदेवक ऑनलाइन कियोस्क पर या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही भुगतान कर सकते हैं.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 21 वर्ष, अधिकतम आयु (वर्दी पद के लिए): 33 वर्ष, अधिकतम आयु (अन्य के लिए): 40 वर्ष निर्धारित किया गया है.

परीक्षा केंद्र

आवेदक नीमच, मुरैना, बुरहानपुर, जबलपुर, पन्ना, डिंडोरी, उमरिया, झाबुआ, बड़वानी, राजगढ़, सागर, अनूपपुर, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, अलीराजपुर, खंडवा, दतिया, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, खरगौन, दमोह, भिंड, विदिशा, सीहोर, आगर मालवा, देवास, भोपाल, शहडोल, हरदा, निवाड़ी, गुना, धार, मंडला, शाजापुर, छतरपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर , शिवपुरी और अशोक नगर में परीक्षा दे सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H