भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। एमपी लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास में प्राचार्य और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती जारी कर दी है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिये MPPSC की अधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन फाॅर्म भर सकते हैं।

एमपी लोक सेवा आयोग की ओर से प्राचार्य और डिप्टी डायरेक्टर के 181 पदों पर भर्ती जारी की है। जो कि इस प्रकार से है-

प्राचार्य प्रिंसिपल प्रथम श्रेणी- 29 पद
प्राचार्य प्रिंसिपल द्वितीय श्रेणी- 96 पद
उप निदेशक डिप्टी डायरेक्टर- 8 पद
असिस्टेंट सह निदेशक- 48 पद

उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 अप्रैल 2023 से 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

अ‌लग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है।

आयु सीमा

आवेदनकर्ता की एज लिमिट की बात करें तो प्राचार्य पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना अनिवार्य है। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतक आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

एमपी लोक सेवा आयोग की रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
प्रिंसिपल के विभिन्न आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
सभी डिटेल्स की जांच करेंए फीस जमा करें। उसके बाद फॉर्म जमा कर दें।
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Read more : सरकारी नौकरी : Air India में 371 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानिए पूरी डिटेल…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus