शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) और अनुसूचित जनजाति वर्ग (Scheduled Tribes) के युवाओं की भर्ती (Recruitment) के लिए मंत्री समूह का गठन किया है। इसके लिए शिवराज सरकार (Shivraj Government)ने चार मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। यह मंत्री समूह ST/SC वर्ग के लिए स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसर निर्मित करेंगे। मंत्री समूह संगठनों से बातचीत और सुझाव लेकर अपनी अनुशंसा रिपोर्ट देगा।

जानकारी के मुताबिक इस मंत्री समूह में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Dewda), स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary), एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) और उघोग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajvardhan Singh Dattigaon) को शामिल किया गया है। वहीं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव इस समूह के सचिव होंगे और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग सचिव इस समूह के सह-सचिव होंगे।

MP में कांग्रेस की किताब पर सियासी घमासान: कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण की गाथा बताया, मंत्री सारंग बोले- गलत इतिहास पढ़ाना और नेहरू परिवार का महिमा मंडन कांग्रेस की आदत

बता दें कि मंत्री समूह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार (Self Employment) और एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हितधारकों, दलित इंडिया चेम्बर्स कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस (DICCI) और अन्य संगठनों से सुझाव लेकर गहन विचार विमर्श कर विस्तृत अनुशंसा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। मंत्री समूह को 45 दिन के अंदर अनुशंसा प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा।

IISF का कर्टेन रेजर आज होगा लांचः अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 21 से 24 जनवरी तक भोपाल में, मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को मिलेंगे वोटर आईडी

पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया ये आरोप

वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने सरकार पर वर्ग संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाया है। जिस प्रकार से सरकार ने कमेटी गठित की है और एससी/एसटी को रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही है उससे वर्ग संघर्ष पैदा होगा। रोजगार (Job) की जरूरत हर एक वर्ग को है, अगर सरकार को रोजगार देना ही है तो वैकेंसी (Vacancy) निकालें और सभी वर्गों को नौकरी दें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus