शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे ग्रामीण क्षेत्र में किसान के गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। फंदा जनपद ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुराना गांव में किसान के खेत में भीषण आग लगी। खेत में निकले बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फसल बर्बाद हो गई। बेबस किसान अपनी आंखों से फसल को बर्बाद होते देखते रहे।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने मौके पर नगर निगम की दमकल टीम नहीं पहुंच पाई। ग्रामीण और पुलिस की मदद से 25 एकड़ जमीन में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया गया। कुराना ग्राम पंचायत में रहने वाले नेपाल सिंह मंडलोई और भीम सिंह मंडलोई के खेत में आग लगी है। करीब 25 एकड़ जमीन पर लगी फसल आग से बर्बाद हो गई। घटना परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के कुराना ग्राम पंचायत की है।
बिजली तार गिरने से खेत में लगी आग
समीर शेख, बड़वानी। जिले के ग्राम पालिया में किसानों के खेतों में हवा आंधी के चलते बिजली तार गिरने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 12 एकड़ से अधिक की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। आग की सूचना पर बड़वानी से दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जिला पंचायत सदस्य करण दरबार ने बताया कि पालिया में कुछ किसानों के खेतों में लगाए गेहूं की फसल में बिजली तार गिरने से आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को आग की जानकारी लगी। तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। दमकल वाहन के पहुंचने तक 12 एकड़ में लगी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा आसपास लगे अन्य किसानों के खेतों को बचाने के लिए स्थानीय ट्रैक्टर-कल्टीवेटर और पानी के टैंकरों से खेतों को बचाने के लिए जतन शुरू किए गए।
Read More: एमपी मॉर्निंग न्यूज: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, सलकनपुर जाएंगे सीएम, मुख्यमंत्री लेंगे कई बैठकें, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक