मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार को कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. ऐसे में किसानों की फिर एक बार बढ़ गई है. ओलावृष्टि से चना, मसूर और सरसों की फसल प्रभावित हुई है. प्रशासन से ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग भी की गई है.

कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के बरगी तहसील अंतर्गत ग्राम सोहड़ में तेज बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि हुई. करीब दो मिनट तक ओले गिरते रहे. ऐसे में अब किसानों की चिंता बढ़ गई है.

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के परसवाड़ा तहसील अंतर्गत लामता में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम में बदलाव आने से बारिश और ओलावृष्टि के कारण दलहान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, गेहूं की फसलों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के घंसौर ब्लॉक समेत आसपास के क्षेत्रों में देर रात तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जिसके कारण गेंहू, चना, मसूर और सरसों की फसल प्रभावित हुई है.

अनूप दुबे, कटनी। जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम अतरिया हरदुआ और सर्रा में सुबह-सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बताया गया कि तीन दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बाद चौथे दिन सुबह से बारिश के साथ ओले गिरे हैं. जिसके कारण ग्राम अतरिया सर्रा और हरदुआ में फसले प्रभावित हुई हैं. जनपद सदस्य सुशील सिंह ने प्रशासन से ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H