
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। नीचे खड़ी मोपेड बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। रहवासियों ने तत्काल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी का टायर जलकर खाक हो गया था। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह घटना भोपाल के बाग मुफ्ती साहब रोड की है। जानकारी के मुताबिक, यह लाइन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हाईटेंशन लाइन टूटकर बीच रोड पर गिर गई। नीचे खड़ी एक मोपेड बाइक पर तार गिरा और आग लग गई। बाइक का टायर जलकर खाक हो गया। हालांकि रहवासियों ने सूझबूझ से आग बुझाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं सूचना मिलते ही बिजली विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया।
ये भी पढ़ें: हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर पर जानलेवा हमला: मरीज की मौत के बाद Doctor पर टूट पड़े परिजन, जमकर की मारपीट
अलीराजपुर में स्कूटी जलकर राख
इधर, अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में भी एक हादसा हुआ है। दाहोद रोड स्थित साई मंदिर के सामने खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में स्कूटी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के दौरान मुख्य पाइप फट गया, जिसके बाद पतले पाइप के सहारे आग पर काबू पाया गया।नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की रखरखाव की कमी के चलते जनता में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: जंगली छिपकली के प्राइवेट पार्ट की पूजा, फिर करते थे ये काम… हैरान कर देगा यह मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें