राकेश चतुर्वेदी, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। इस आपदा से निपटने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने स्टेट कमांड सेंटर (State Command Center) का निरीक्षण किया। साथ ही होमगार्ड मुख्यालय में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली।

वहीं समीक्षा के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 96 क्विक रिस्पांस टीम कार्य कर रही हैं।
आपात स्थिति के लिए 19 टीम रिजर्व भी रखी गई हैं। सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। सभी जिलों में स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (SDERF) की टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात हैं।
स्टेट कमांड सेंटर से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। डिजास्टर वार्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम (DWRS) एक्टिव है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर सड़कों और निचली बस्तियों में लबालब पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश अब कहर बनती जा रही है।

विदिशा में मूसलाधार बारिश

विदिशा में तो रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया है। बस्तियों और घरों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हैं कि यहां सड़क पर नाव चल रही है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है। बाढ़ के बीच मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भोपाल में बीते 2 दिन से बारिश

राजधानी भोपाल में बीते 2 दिन से बारिश हो रही है। 48 घंटे में भोपाल में 8 इंच बारिश हो चुकी है। निचले इलाकों में बारिश का पानी अब मुसीबत बन गया है। शहर की सड़कें और गलियां लबालब हो गईं हैं। राजधानी में कई जगह बारिश के कारण बुरे हालात बन गए हैं।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी भोपाल में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ बारिश भी होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। दिन में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि हवा की औसत गति 16 किमी प्रति घंटे होगी। वहीं, राज्य पूर्वानुमान में जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग सहित कई जगहों पर बारिश होगी। इसके साथ ही सीहोर, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus