अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधा है। उन्होंने एमपी दौरे और कांग्रेस की घोषणाओं पर कहा कि हिमाचल (Himachal Pradesh) में कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को तन्खा नहीं दे पा रही है। प्रियंका एमपी में कह रही थी कि हमारी सरकारों को देखें। वे झूठी घोषणाएं करते हैं। दिग्विजय सरकार को निगम बोर्ड गिरवी रखना पड़ा था। कमलनाथ खजाना खाली होने का रोना रोते रहे, मैनेजमेंट शिवराज सरकार की तरह होना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश आकर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकार का गुणगान करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा जी को हिमाचल की कांग्रेस सरकार के बारे में भी बताना चाहिए था जो अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे पा रही है। हिमाचल प्रदेश में मनोहर लाल की नृशंस हत्या पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस के नेता और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य खमोश हैं।
दमोह स्कूल मामले में कही ये बात
वहीं गृहमंत्री ने दमोह स्कूल मामले (Damoh School Case) में कहा कि आज भी गंगा जमुना (Ganga Jamuna School) के अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनना, कलावा उतरवाना भोलापन नहीं, दूसरे धर्म की भवना आहत करना गलत है। ये निंदनीय कृत्य कहलाता है। आरोपी गिरफ्तार होंगे, अतिक्रमण की कार्रवाई कल शुरू हो गई थी और आज भी होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक