शब्बीर अहमद, भोपाल। जिला कोर्ट ने हनीट्रैप मामले में फरार आरोपी सोनाली की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। आरोपी सोनाली ने अपनी साथी आरती के साथ मिलकर ठेकेदार मुकेश कुमार वर्मा को हनीट्रैप में फंसाया था। रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठेकेदार से एक करोड़ की मांग की गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने खजूरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Read more- BHOPAL में मॉडलिंग सिखाने वाले टीचर ने किया रेप: जॉब दिलाने का झांसा देकर छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी जुनैद और दोस्त गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

दरअसल, 4 आरोपियों ने पार्टी करने के बहाने कांट्रेक्टर मुकेश कुमार वर्मा को बुलाकर पहले खूब शराब पिलाई और फिर बंधक बना लिया। साथ ही रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए मांगे। आरोपियों ने मारपीट कर जबरन 1 लाख 9 हजार रुपए ट्रांसफर भी करा लिए थे। किसी कदर ठेकेदार ने उनके चुंगल से छूटकर 21 नवंबर को खजूरी सड़क थाने में 2 युवती समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी सोनाली, उसकी सहेली आरती ठाकुर समेत चार लोगों पर पुलिस ने ब्लैक मेलिंग, अड़ीबाजी और मारपीट की धाराओं एफआईआर दर्ज की थी।

Read more- जिस्म की भूख बनी मौत: 3 साल से बुजुर्ग बना रहा था अप्राकृतिक यौन संबंध, मना करने पर करता था ब्लैकमेल, आरोपियों ने धान के खेत में बुलाकर कर दी हत्या

पुलिस ने आरोपी महिला के संभावित ठिकानों पर दी दबिश

आज सी सुबह पुलिस ने आरोपी सोनाली के संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन रोशनपुरा स्थित घर पर ताला लगा मिला। आरोपी महिलाओं ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। पुलिस को आरोपी महिला सोनाली के इंस्पेक्टर पति पर भी शक है। मुख्य आरोपी सोनाली ही है।

Super Exclusive: पुलिस भर्ती को लेकर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, भर्ती में 33 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रिजर्वेशन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus