भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सोमवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में बैठक बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली में MP कांग्रेस की बैठकः 150 सीट जीतने का लक्ष्य, नेताओं को एकजुटता का दिया संदेश, CM शिवराज का तंज, बोले -दिल बहलाने के लिए बाबा ख्याल अच्छा है

बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कल से महाअभियान की शुरुआत हो रही है। इस अभियान को मध्यप्रदेश में सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री और मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा हुई है। बीजेपी का हर कार्यकर्ता न केवल मोदी सरकार बल्कि राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगा।

पूर्व राज्यपाल ने कांग्रेस-बीजेपी पर कसा तंज: कप्तान सिंह सोलंकी बोले- आजकल राजनीतिक दलों का ज्यादा महत्व नहीं रह गया, स्वार्थ के लिए उछालते हैं तर्कहीन मुद्दे

वहीं दिल्ली में कांग्रेस की बैठक पर तंज कसते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि बैठक में सिर फुटव्वल के हालात बने। राहुल गांधी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। वे कांग्रेस की चिंता करें। BJP आगामी विधानसभा चुनाव में ‘अबकी बार दो सौ पार’ के संकल्प के साथ जीत का इतिहास बनाएगी।

राहुल गांधी के दावे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज: कहा- कांग्रेस की यही कठिनाई है कि चुनाव एमपी में और बैठक, वक्तव्य दिल्ली में…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus