मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार देखा जा रहा है कि मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राजधानी भोपाल में मौसमी बीमारियों के साथ-साथ एलर्जी के मरीज भी बढ़ गए हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो बीते 10 दिनों में एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या में 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। यानी की 10 दिन पहले एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 थी और अब वह संख्या बढ़कर 3000 तक पहुंच गई है।

MP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया कई जिलों में ओले के साथ बारिश का अलर्ट

इन दिनों हवा में पराग और धूल कणों की अधिकता होने से ब्रोंकाइटिस से संबंधित मामले बढ़ रहे हैं। इन दिनों बसंत फूल भी खूब खेलते हैं, इसलिए परागकण ज्यादा उड़ाते हैं। इसकी वजह से खांसी सर्दी जुकाम आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां आम जनता को होती है।

पुलिस सुरक्षा के बीच गाय पहुंची थाने: नजारा देख हैरान हुए लोग, कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

अस्पतालों में लगातार एकाएक बड़ी मरीजों की संख्या में अस्पतालों को परेशानी में डाल दिया है। जिसके चलते एलर्जी के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए भोपाल के निजी और सरकारी अस्पतालों ने अपनी तरफ से व्यवस्थाएं पूरी कर ली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H