शिखिल ब्यौहार, भोपाल। इंदौर ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 (Clean Air Survey-2023) में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं आगरा को दूसरा, ठाणे को तीसरा, श्रीनगर को चौथा और भोपाल को 5वां स्थान मिला है। जबकि एमपी के जबलपुर को 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है।

चंद्रयान-3 को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की बड़ी भविष्यवाणी: बोले- आज की सांध्य बेला भारत के स्वर्णिम इतिहास की बेला होगी, सम्पूर्ण विश्व करेगा नमन

दरअसल, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग जारी की है। 3 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ देश में 6वां स्थान हासिल किया है।

BIG BREAKING: MP में जल्द हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, CM ने राज्यपाल से की अचानक मुलाकात

इंदौर को 200 में से 187 अंक मिले हैं। भोपाल को 181 अंक, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक हासिल हुए हैं। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पांच में से तीन पुरस्कार मध्य प्रदेश के खाते में आए हैं।

कल सुबह 11 बजे होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार! गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल का नाम तय, दो अन्य चेहरों पर मंथन जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus