अजय शर्मा, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 27 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं इंटेलिजेंस भी हाई अलर्ट पर है। तमाम अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। सभी सड़क मार्गो पर अलर्ट के चलते 24 घंटे पहले ही पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।
दरअसल HUT के आतंकी नेटवर्क के पकड़े जाने के बाद पीएम मोदी का पहला भोपाल दौरा है। लिहाजा खुद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पीएचक्यू में बड़े अधिकारियों के साथ बैठक ली है।इस बैठक में पीएम रूट से लेकर जवानों की तैनाती समेत कई मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। पीएचक्यू में हुई इस बैठक में एसपीजी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इधर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने पैदल गश्त शुरू की, जिन रूट से पीएम मोदी जाएंगे वहां पर डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर पुलिसकर्मियों का पैदल मार्च किया जा रहा है।
इससे पहले पीएम की सुरक्षा को लेकर भोपाल के कुछ एरिया ऐसे हैं जिन्हें नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। यहां पर BU यानि बरकतुल्ला विश्वविद्यालय और RKMP, लाल परेड को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यानि इस एरिया के आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया में किसी भी प्रकार के ड्रोन आदि नहीं उडाए जा सकेंगे। इस एरिया को रेड रेड जोन घोषित किया गया गई। इस जगह पर ड्रोन,हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने आदेश भी जारी कर दिए है।
ये होंगे पीएम के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी कल मध्यप्रदेश आएंगे। सुबह 9.50 बजे वे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में पीएम डिजिटल रैली करेंगे। देशभर के 3 हजार चयनित कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इतना ही नहीं वे 10 लाख बूथ पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक