शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण भीमावद के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए आपत्तिजनक बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राजा महाराजा कहलाते थे। बीजेपी नामर्द कहकर उन्हें सम्मान करती है और कर रही है, मैं उसकी निंदा करता हूं। गोविन्द सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा यही है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी की सरकार में केंद्रीय मंत्री और एक पूर्व विधायक सिंधिया को नामर्द कहे और बीजेपी अध्यक्ष कोई कार्रवाई न करें तो यही लगता है की उनकी ही साजिश है। उन्हीं के इशारे पर ये सब क्या चल रहा है। सिंधिया को नामर्द कहना मैं इसकी निंदा करता हूं। तत्काल ही भीमावद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं। 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान: राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी एमपी आ रहे हैं, सभी कार्यकर्ता पलक पावड़े बिछाकर स्वागत के लिए तैयार, कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर कही यह बात

दरअसल अरुण भीमावद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं।  हैरत की बात यह है कि इस आपत्तिजनक टिप्पणी के दौरान कई बार तालियां बजने की आवाज भी सुनाई दे रही है।  

PM मोदी के MP दौरे को लेकर गोविंद सिंह ने कही ये बात

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच पीएम मोदी का एमपी दौरा काफी सुर्ख़ियों में है। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल जिले पर रहेंगे। मोदी के दौरे को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमपी में बीजेपी की सत्ता की नाव डूब रही है, इसलिए पीएम मोदी डूबती नाव को सहारा देने आ रहे है। 

जितनी गाली देंगे, उतना जनता का आशीर्वाद मिलेगा: कमलनाथ बोले- बीजेपी को दिन रात सपने में केवल मैं दिखता हूं

नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कांसे की थाली में खाना खिलाकर आदिवासी भाइयों को गुमराह करेंगे। गोविंद सिंह ने कहा कि आदिवासियों के बैकलॉग पद खाली पड़े है, पढाई की व्यवस्था नही है,नौकरी नही मिल रही है। आदिवासियों के घर में खाना खाने से वह बहकावे में आने वाले नहीं है। आदिवासी इंतजार कर रहे हैं, लोहा गर्म है, हथौड़ा लगना बाकी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus