शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल (Bhopal) आ रहे हैं। वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश (PM Narendra Modi MP Tour) दौरे पर आ रहे हैं। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता पलक पावड़े बिछा कर स्वागत के लिए तैयार है। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी भोपाल और इसके बाद शहडोल जाएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए 40 आईपीएस अधिकारी, 100 एडिशनल एसपी dsp लगे है। इसके साथ ही 8000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर (Kamal Nath Poster) पर कहा कि कल गोविंद सिंह ने भी रिपोर्ट लिखाई है कि राहुल गांधी के यहां से फोन आया था। जब पोस्टर लगे थे तभी हमने कहा था एक दूसरे को परेशान करने का क्रम चल रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। कोई कमलनाथ जी के घोटाले वाले पोस्टर लगा रहा हैं, तो कोई नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को राहुल गांधी का पीए बनकर फेक कॉल कर रहा है।

पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो कैंसिल: इस वजह से लिया गया फैसला, अब इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

बीजेपी नेताओं के कांग्रेस संपर्क होने पर कही यह बात

कमलनाथ के भाजपा नेताओं के संपर्क में होने वाले बयान पर कहा कि जब सरकार में थे तब भी कहते थे कि बीजेपी विधायक उनके संपर्क में है। खुद की सरकार खो बैठे थे। कहीं ऐसा ना हो यह कहते-कहते कांग्रेस के विधायक ही चले जाए।

प्रियांक खड़गे के बयान की निंदा की

गृहमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रियांक खड़गे की गौरक्षकों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी निंदनीय है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिए कि वह प्रियांक खड़गे के बयान से सहमत है या नहीं।

Lalluram.com खबरों में सबसे आगे: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लल्लूराम के माध्यम से हर गतिविधियों पर रखते हैं नजर, न्यूज पढ़ते तस्वीर वायरल

गृहमंत्री ने कमलनाथ को लिखा पत्र

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को पत्र लिखा है। कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उनसे पूछना चाहता हूं कि गौशाला खोलने की बात करते है बताएं प्रियंक खड़गे के बयान पर क्या राय है। पहले बेटियों के लिए बना विधेयक वापस लिया और अब गौ सेवकों पर निंदनीय बयान दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus