भोपाल/ खरगोन। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी की टॉप लीडरशिप यानी राष्ट्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) फिर एमपी आ रहे हैं। खरगोन में वो मिशन 2023 को लेकर बीजेपी का पहले रोड करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले 26 जून को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आए थे।

भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले: PM ने पार्टी और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा किया, मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था हुई मजबूत

दरअसल, खरगोन में कल महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह शिरकत करेंगे। इस दौरान रोड शो भी होगा। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जेपी नड्डा 104.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और 572.96 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी अपने पहले रोड शो की शुरुआत करेगी।

बीजेपी का ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रमः पीएम मोदी से अलग अलग राज्यों के 6 कार्यकर्ताओं ने पूछे सवाल, प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से की बातचीत

एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद

कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही खरगोन, खंडवा और बड़वानी जिलों के करीब एक लाख लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। बता दें कि इससे पहले 26 जून को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आए थे।

बीजेपी का पहला चुनावी रोड शो

मिशन 2023 को फतह करने के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी का पहला चुनावी रोड शो जेपी नड्डा करेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 27 जून को राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण रोड शो और शहडोल दौरे को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल में भोपल आए थे, उस समय भी प्रधानमंत्री का रोड शो होना था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से रोड शो रद्द कर दिया गया था।

10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई परीक्षा फीस, अब 900 की जगह देने पड़ेंगे इतने रुपए

एक जुलाई को शहडोल आ रहे हैं पीएम

चुनावी साल होने के कारण मध्य प्रदेश में नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। 27 जून को शहडोल दौरा स्थगित होने के बाद अब एक जुलाई को पीएम मोदी शहडोल आ रहे हैं। यहां वो सिकलसेल और एनीमिया को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की शुरूआत करेंगे। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus