सदफ हामिद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को विश्व के सभी नेताओं से तेज और लोकप्रिय नेता बताया है. सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी सबसे आगे रहते हैं. पीएम मोदी ने फिर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने देश में 15 से 18 उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दिए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही देश में वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगेगी. यह डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र वालों को लगाई जाएगी. सिंधिया ने कहा कि सबकी हिफाजत करना हमारी सरकार का उद्देश्य है.
लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं पीएम मोदी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कोरोना की पहली या दूसरी लहर हो पीएम मोदी लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं. आज देश में 63 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. देश में तेजी से वैक्सीनेशन का काम जारी है.
कोरोना और नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर सरकार सजग है. विदेशों से आने वाले हर यात्री की RT-PCR जांच हो रही है. 14 देशों से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही ओमिक्रॉन मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है.
3 जनवरी से बच्चों को लगेगी वैक्सीन
बच्चों के वैक्सीनेशन पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है एक बार बैठक कर इसकी रणनीति बनाई जाएगी. प्रीकॉशन डोज के रूप में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से डोज लगेगी. साथ ही 60+ के लोग डॉक्टर्स की सलाह लेकर प्रीकोशन डोज ले सकते हैं.
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 49 लाख 27 हजार 835 है. वहीं 60 साल से अधिक वाले बुजुर्गों की संख्या 71 लाख 62 हज़ार 15 है. प्रीकोशन डोज देने के लिए हमारी तैयारी पूरी है.
मेडिकल कॉलेजों में होगी अफसरों की तैनाती
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अफसरों की तैनाती पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना है अस्पतालों की व्यवस्था के लिए हॉस्पिटल मैनेजर अधिकारी केवल अस्पताल की व्यवस्था देखेंगे. जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक