नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है. 15 से 18 साल तक के किशोरों को लगाई जा सकेगी.

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बूस्टर डोज 10 जनवरी से दी जाएगी. स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी. ओमिक्रोन के खतरे को लेकर मोदी ने ये ऐलान किया है. बता दें कि भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच शनिवार रात को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने इस पर कहा कि ये समय सचेत रहने का भी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ओमिक्रो का संक्रमण बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पैनिक न करें. सावधान रहें, शतर्क रहें.

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन इससे डरें नहीं, सतर्क रहें. सभी गाइडलाइन का पालन करें क्योंकि यही कोरोना के खिलाफ लड़ने का बहुत बड़ा हथियार है. इसके अलावा वैक्सीनेशन भी एक हथियार है. महामारी से लड़ने का हमारा आत्मविश्वास बढ़ रहा है.

इस साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास और इच्छाशक्ति का नतीजा है कि आज हम 140 करोड़ का लक्ष्य पार कर चुके हैं. 61 फीसदी लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी है. 90 फीसदी लोगों को सिंगल डोज़ मिल चुकी है.

पीएम ने कहा कि देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, 1.40 हजार ICU बेड हैं, 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं. देश में 3000 से ज़्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं. राज्यों को ज़रूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है.

पीएम मोदी ने आज किए ये बड़े एलान

  • 15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी.
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी 2022 से प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.
  • 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला