अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दमोह स्कूल मामले में कार्रवाई को गलत ठहराया है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के प्रियंका गांदी को चुनावी हिन्दू कहने पर पलटवार किया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि उनके पेट में दर्द क्यों होता है। इन्होंने क्या मंदिर और धर्म का ठेका लिया हुआ है। शिवराज सरकार के स्कूटी देने पर कहा अब वे हेलीकॉप्टर भी देंगे।

कमलनाथ ने दमोह स्कूल मामले (Damoh School Case) में कार्रवाई को गलत ठहराया है। कमलनाथ ने कहा कि बिना सही जांच के बुलडोजर (Bulldozer) चला देना बिलकुल गलत है। ये किस लक्ष्य से चलाया जा रहा है, इसका क्या सोर्स है ये समझने वाली बात है। ये किसी लक्ष्य से हो रहा है, ये समझना जरूरी है। ये पूरा मामला उलझा हुआ है।

हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना भोलापन नहीं: गृहमंत्री मिश्रा बोले- आज भी अतिक्रमण को ध्वस्त करने होगी कार्रवाई, कांग्रेस हिमाचल में कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही

पीएम मोदी के एमपी दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे (PM Narendra Modi MP tour) को लेकर कहा कि सभी यहां आए, बीजेपी के नेता है, सब मैदान में आए, हम भी मैदान में हैं। आज जनता, मतदाता बहुत समझदार है, वो जानते हैं और कोई नाटक और नौटंकी से उनपर असर नहीं पढ़ने वाला है।

प्रियंका गांधी को चुनावी हिन्दू कहने पर पलटवार

राजगढ़ (Rajgarh) में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को चुनावी हिन्दू बताने पर कमलनाथ ने कहा कि ये कुछ भी कहते है। इनको पेट में दर्द होता है। अगर हम पूजा करते हैं, अगर मैं मंदिर में जाता हूं, तो उनके पेट में दर्द होता है। क्या इन्होंने मंदिर और धर्म का ठेका लिया हुआ है।

राजगढ़ में राजनाथ सिंह: कहा- किसान भारत का भाग्य विधाता, प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कुछ लोग मौसमी हिन्दू, पहले नहीं आई नर्मदा की याद, एमपी में इस बार अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी

स्कूटी देने पर भी बोला हमला

प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को स्कूटी (e scooty scheme) देने पर पीसीसी चीफ ने कहा कि शिवराज सिंह अब लोगों को हेलीकॉप्टर (Helicopter) देने की घोषणा भी करेंगे। कमलनाथ ने जिलेवार दौरों को लेकर बताया कि प्रदेश के कई जिलों में दौरा कर रहा हूं और जो आम जनता में भावना है ये स्पष्ट है। मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है।

MP में 15 जून से होंगे तबादले: शिवराज कैबिनेट में लगी मुहर, सहकारिता नीति, ई-स्कूटी, 29 नई समूह नल जल योजनाओं समेत इन्हें मिली मंजूरी

शिवराज सिंह को गाने और घोषणा में नहीं हरा सकता-पीसीसी चीफ

उन्होंने आगे कहा कि मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझ रही है कि शिवराज जी का यह घोषणा नाटक है। अगर हमने हजार कहा तो 15 हजार कहेंगे। ये सब समझ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है। मैं उनको गाने और घोषणा में भले ही नहीं हरा सकता, लेकिन मैं सच्चाई में जरूर उनको हरा सकता हूं।

कांग्रेस के लिए क्या हनुमान जी का गदा डेकोरेशन ?

जबलपुर (Jabalpur) में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में गदा लगाने को कमलनाथ ने डेकोरेशन (Decoration) बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गदा वहां के लोकल लोगों ने लगाया था। गदा सिर्फ एक डेकोरेशन का हिस्सा था। हम कुछ भी करें लोगों को दर्द क्यों होता है। दरअसल, प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान चौराहों पर गदा लगाया गया था।

MP में बीजेपी को झटका: सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ, कहा- भाजपा में हो रही थी घुटन, वीडी शर्मा बोले- कोई असर नहीं पड़ने वाला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus