अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने एक बार फिर सरकार बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि माना कि अंधेरा घना है पर सरकार बदलना कहां मना है।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेने शुरू किया है। उन्होंने फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट कर लिखा- माना कि अंधेरा घना है पर सरकार बदलना कहां मना है। इस पोस्ट में कमलनाथ पीतांबर वस्त्र में नजर आ रहे है।
बता दें कि 13 मार्च को कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार के साथ ही अदाणी जैसे मुद्दे लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए सर्कुलर जारी कर और फोन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल आने के लिए कहा गया है। इस घेराव कार्यक्रम के तहत जवाहर चौक से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं राजभवन घेराव की अब तक परमिशन नहीं मिली है। क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के चलते वहां धारा 144 लागू है। ऐसे में अनुमित मिलना संभव नहीं, लेकिन कांग्रेस जबरन प्रदर्शन कर सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक