शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नई शराब नीति (New Liquor Policy) लागू करने को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का सम्मान किया है। भोपाल (Bhopal) के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में उमा भारती ने सीएम और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि नई नीति से आत्मा को संतुष्टि मिली। वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि दीदी आप को कभी निराश नहीं करूंगा।

उमा भारती ने सीएम शिवराज का फूलों की बारिश, शंक बजाकर और मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने जो मुझे दिया वो कल्पना से ज्यादा था। मुझे उम्मीद नहीं थी इतनी अच्छी शराब नीति आएगी। जनविरोध जिस शराब दुकान का होगा वो दुकान बंद होगी। धार्मिक स्थल से भले 2 किलोमीटर दूर रहे, लेकिन जनता विरोध करेगी तो शराब दुकान बंद होगी।

मामा की दुआएं लेती जा, तुझको सुखी संसार मिले: सागर में 2100 जोड़ों का सामूहिक विवाह, CM ने दिया आशीर्वाद, गिनीज बुक में दर्ज हैं यहां की शादियां

सिंघम अवतार में काम करे पुलिस- पूर्व सीएम

उन्होंने कहा कि नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। कार्रवाई को लेकर जो पुलिस को धमकी देगा उसके साथ मैं खड़ी हूं भले ही वो बीजेपी नेता हो। पुलिस को सिंघम अवतार में काम करना होगा। मेरे से बेहतर शिवराज सिंह सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट दंगे भड़काते हैं। बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने का वाकया सुनाते हुए कहा कि मैं भय से भरी हुई थी कहीं दंगा ना हो जाए। नई शराब नीति से आत्मा को बहुत संतुष्टि मिली। उमा भारती ने सीएम शिवराज को सदैव विजय रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी।

सीएम ने की उमा भारती की तारीफ

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार उमा भारती जी का फोन आया बोला एक बेटी की शादी करना है। पुलिस ने चारों तरफ से गांव को घेर रखा था, शादी नहीं होने देना चाहती थी। उमा भारती और हमने गांव पहुंचकर शादी करवाई। उमा भारती कभी अन्याय नहीं सहन करती है। पहले बेटियों को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाता था। इसलिए मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। गौशाला खोलना समस्या का हल नहीं गौपालन करना होगा। गौपालन को उमा भारती ने हमेशा बढ़ावा दिया। उमा भारती को पद की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य पर दांव लगाकर उमा भारती ने मेहनत की और सरकार को उखाड़ फेंक दिया। 2003 मे लोग मानते नहीं थे कि कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी।

Women and Child Development Department: बजट को लेकर वित्त विभाग की हिदायत, 4 दिन में खर्च करो हजार करोड़

प्रदेश के खाली खजाने को लेकर बोले कि उमा भारती की कृपा से आज तक मुझे पैसों की कमी नहीं पड़ी। 15 महीने के लिए आए थे, एक मुख्यमंत्री उनको हमेशा खाली खजाना दिखा कहते थे शिवराज ने खजाना खाली कर दिया। मुझे कभी पैसे की कमी नहीं पड़ी। सीएम ने कहा कि दीदी आप को कभी निराश नहीं करूंगा। ऐसा दिन कभी नही आएगा जब आप निराशा हो।

बता दें कि प्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू होगी। सीधी सड़क हादसे के कारण 25 फरवरी को रखे सम्मान समारोह को उमा भारती ने स्थगित किया था। जिसके बाद यह कार्यक्रम शनिवार को रखा गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus