शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है।
कल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कमलनाथ ने कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ हम कोर्ट (Court) जाएंगे। डर के कारण इस तरीके की कार्रवाई की गई है। जनता बीजेपी का खुलकर विरोध कर रही है। मंत्री और बीजेपी विधायक बौखला गए है। भाजपा के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जाने से डरते है।
पीएम मोदी के सुपारी और कब्र वाले बयान पर कही ये बात
पीएम मोदी के सुपारी और कब्र वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं है। जनता अब समझदार हो चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता परेशान है। प्रधानमंत्री इसी में खुश होते हैं, कांग्रेस में सुपारी दे रखी है तो क्या कहें, अब जनता कलाकारी राजनीति में नहीं फंसने वाली है।
मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता
दिग्विजय सिंह को मिला कमलनाथ का साथ
बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) के बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) किसके दोस्त किसके नहीं मुझे नहीं पता, लेकिन वे मेरे सबसे पहले दोस्त है। मुरलीधर राव ने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान (Pakistan) का दोस्त बताया था।
रामनवमी के जुलूस पर बीजेपी ने करवाया पथराव
कमलनाथ ने कहा कि रामनवमी का जुलूस सालों से निकल रहा हैं। जुलूस पर भाजपा ने पथराव करवाया। बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पथराव करवा रही है। भाजपा ही ये शुरुआत करवाती है। समाज में तनाव पैदा हो इसलिए पथराव कराये जा रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक