शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके लगे हैं। पचमढ़ी (Pachmarhi) से लगभग 218 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये है। जबलपुर संभाग (Jabalpur Division) के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी इसका असर देखने को मिला। सुबह 11 बजे आए भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity) रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 3.6 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि जमीन के 23 किलोमीटर नीचे 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है।

Big Breaking: MP के ग्वालियर सहित कई जिलों में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी

बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में 9 दिन पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। ग्वालियर से दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर टेकनपुर इलाके में जमीन से 10 किमी नीचे गहराई में भूकंप का केंद्र रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ग्वालियर में 4.0 रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

भूकंप का केंद्र ग्वालियर रहा, लेकिन इसका प्रभावित क्षेत्र भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और शिवपुरी जिलों में भी रहा। ग्वालियर में भूकंप का केंद्र रहे टेकनपुर के आसपास के इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus