शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में गुरुवार 14 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। इसमें नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर चर्चा होगी। मप्र कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह बैठक में भाग लेने दिल्ली से भोपाल आ रहे हैं। 

पूर्व सीएम शिवराज ने बदला अपना सोशल मीडिया बायोः X पर लिखा भाई और मामा

लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल नहीं होंगे। कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर है, इस वजह से वे अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाएंगे। रणदीप सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला पार्टी हाईकमान के द्वारा लिए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। प्रस्ताव पर विधायकों से सहमति ली जाएगी। 

मोहन कैबिनेट के निर्णय की मुरीद हुई पूर्व CM उमा भारती: सोशल मीडिया X पर की सराहना

रणदीप सुरजेवाला, भंवर जितेंद्र सिंह विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। जिसके बाद आज देर रात या कल तक नेता प्रतिपक्ष का  ऐलान हो जाएगा। उमंग सिंघार और ओंकार सिंह मरकाम का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे है। बता दें कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में साफ कर दिया है कि मैं मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा और न ही रिटायर हो रहा हूं। 

kamalnath-1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus