मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों को लाडली बहन बनने के लिए अब  ट्रैक्टर खरीदना होगा। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह नियम बुधनी नगर परिषद में लाडली बहनों को बताया जा रहा है। 

MP: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नल जल योजना, उद्घाटन से पहले ही डेढ़ फुट झुकी पानी की टंकी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

दरअसल 25 जुलाई से फिर से लाडली बहना के फार्म भरे जा रहे हैं। अब यह फॉर्म 19 से 23 उम्र की विवाहिता जो पहले पात्र नहीं थी अब इन्हें पात्र किया है। वहीं 23 से 59 की उम्र  महिलाएं जिनके यहां फोर व्हीलर या ट्रैक्टर है उनके लिए शुरू हुए है। पर पोर्टल पर फॉर्म भरते समय 23 से 59 उम्र की महिलाएं के लिए सिर्फ ट्रैक्टर का विकल्प आ रहा है। मतलब जिसके यहां ट्रैक्टर है, उसी का फॉर्म भरा जाएगा।  

MP में दर्दनाक हादसाः ट्रक में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, मृतक राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मचारी

लाडली बहना जब नगर परिषद कार्यालय में अपना पंजीयन कराने गई तो उन बहनों के फॉर्म नहीं भरे जा रहे, जिसको लेकर नाराज बहनों ने नगर परिषद कार्यालय में मामा के विरुद्ध नारेबाजी कर दी। हालांकि नगर परिषद उपाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि पोर्टल  में कहीं ना कहीं कोई त्रुटि हुई है। वहीं CMO ने कहा कि जो शासन द्वारा गाइडलाइन दी गई है उसी के तहत यह फॉर्म भरे जा रहे हैं। 

ऐसा जुगाड़ सिर्फ भारतीय ही कर सकते हैं! आदिवासी बच्चों ने कबाड़ से बनाया नेक्स्ट लेवल का देसी जुगाड़ झूला, VIDEO VIRAL

बहरहाल लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना का लाभ लेने के लिए अब या तो ट्रैक्टर खरीदना पड़ेगा या फिर पोर्टल में संशोधन होने की आवश्यकता है। अब देखना होगा की समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा कैसे किया जाता है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus